-
इस कोर्स में आप सभी बेसिक्स को समझेंगे जो आपकी साइन्स के ज्ञान को बढ़ाएँगे यह कोर्स उन सभी विद्यार्थियों के लिए है जो हिन्दी में साइन्स को सीखना चाहते हैं
-
In this course we will understand all the concepts of 8th science.we will try to reach every student who want to improve their concepts of science.This course language is Hindi so that every student who comfortable in Hindi take benefit from this course.In this course we will take topics of Chapter-1 to Chapter-6 of 8th science.
Course Content:
-
Chapter – 1 -: (फसल उत्पादन और प्रबंधन ) Crop Production & Management
-
Chapter – 2 -: (सूक्ष्मजीव : दोस्त और दुश्मन ) Microorganisms: Friends and Foe
-
Chapter – 3 -: (सिंथेटिक फ़ाइबर और प्लास्टिक ) Synthetic Fibres & Plastics
-
Chapter – 4 -: ( धातु और आधातु ) Materials Metals &Non-Metals
-
Chapter – 5 -: (कोयला और पैट्रोलियम ) Coal & Petroleum
-
Chapter – 6 -:(दहन और लौ ) Combustion & Flame
Crop Production & Management (फसल उत्पादन और प्रभन्धन )
इस विडियो में हम कृषि से संभन्धित शुरुआती जानकारी लेंगे और खरीफ और रबी की फसलों के बारे में जानेंगे
इस विडियो में हम जानेंगे की कैसे किसान अपने खेतों को फसलों के लिए तैयार करते हैं और कौन कौन से कदम उठाते हैं फसलों के फलने फूलने के लिए
इस विडियो में हम जानेंगे की फसलों के लिए बीज का चुनाव कैसे किया जाता है और कौन कौन से टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है मिट्टी को पलटने के लिए और फसलों को बोने के लिए
इस विडियो में हम जानेंगे की Manure And Fertilisers में क्या अंतर होता है और इनके फायदे और नुकसान क्या क्या हैं
इस विडियो में हम जानेंगे की कैसे किसान अपने खेत में सिंचाई करतें हैं और कौन कौन सी टेकनीक इस्तेमाल करतें है पुराने समय में और आज के समय मैं कौन सी तकनीक इस्तेमाल करते हैं इनके बारे में जानेंगे
इस विडियो में हम जानेंगे की कैसे खरपतवार से किसान अपनी फसलों को सुरक्षा करता है और खरपतवार से कैसे निपटता है
इस विडियो में हम जानेंगे की फसल के तैयार होने के बाद कैसे फसलों की कटाई की जाती है और कैसे किसान के लिए ये एक त्योहार जैसा समय होता है
इस विडियो में हम जानेंगे की फसलों की कटाई के बाद कैसे फसलों को स्टोर किया जाता है और कौन कौन से कदम उठाए जाते हैं फसलों को लंबे समय तक रखने के लिए और सुरक्षित रखने के लिए
इस विडियो में हम जानेंगे की किस तरह हम जानवरों से भोजन लेते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं
Microorganisms:Friend & Foe
इस विडियो में हम जानेंगे सूक्षमजीवों के बारे में जो हमारे लिए लाभदायक भी होतें हैं और हानिकारक भी हो सकते हैं
इस विडियो में हम जानेंगे की सूक्ष्मजीव कहाँ रहते हैं और ये हमारे दोस्त की तरह किस तरह से काम करते हैं
इस विडियो में हम जानेंगे की किस तरह सूक्ष्मजीव हमारे लिए हानिकारक हो सकते हैं
इस विडियो में हम जानेंगे की किस तरह हम अपने खाए की चीजों को सुरक्षित रख सकते हैं
इस विडियो में हम जानेंगे की कैसे सूक्ष्मजीव मदद करते हैं नाइट्रोजन गैस को बनाए रखने में वातावरण में और कैसे ये इसको बदलते हैं लाभदायक पदार्थों के अंदर जो की फसलो या पेड़ पोधो की फलने फूलने में सहयता करता है
Synthetic Fibres & Plastics
इस विडियो मैं हम जानेंगे की फ़ाइबर क्या होता है और ये कैसे बनते हैं
इस विडियो में हम जानेंगे की कितने तरह के फ़ाइबर होते हैं
इस विडियो में हम जानेंगे की प्लास्टिक्स क्या होती है और ये कितने प्रकार की होती है और हम प्लास्टिक का इतना इस्तेमाल क्यूँ करते हैं
इस विडियो में हम जानेंगे की प्लास्टिक का ज्यादा इस्तेमाल हमारे लिए और वातावरण की लिए किस तरह से हानिकारक है
Material : Metals & Non Metals (धातु और आधातु )
इस विडियो में हम धातु,आधातु और उसके भौतिक गुणों के बारे में जानेंगे
इस विडियो में हम धातु और आधातु के रसायनिक गुणो के बारे में सीखेंगे
इस विडियो में हम धातु की प्रक्रिया और इसकी विस्थापन प्रक्रिया के बारे में जानेंगे
इस विडियो में हम धातु और आधातु के इस्तेमाल के बारे में जानेंगे
Coal & Petroleum (कोयला और पैट्रोलियम )
इस विडियो में आप प्रकृतिक संसाधनो के बारे में जानकारी लेंगे
इस विडियो में आप पैट्रोलियम और प्रकृतिक गैस के बारे में जानकारी लेंगे
Combustion and Flame
इस विडियो में आप दहन,लौ और लौ की सरंचना के बारे में जानेंगे
इस विडियो में आप Ignition तापमान के बारे में जानेंगे
इस विडियो में हम जानेंगे की हम कैसे आग को काबू कर सकते हैं और दहन कितने प्रकार का होता है ये जानेंगे
इस विडियो में हम लौ और उसकी सरंचना के बारे में जानेंगे
इस विडियो में हम ईंधन और ईंधन दक्षता के बारे में जानेंगे
Social Network